लोकसभा चुनाव 2019: अमेठी में मतगणना की तैयारी शुरू, हर विधानसभावार में लगेंगे 15-15 टेबल

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 04:34 PM (IST)

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

जानकारी के मुताबिक, मतगणना में प्रत्येक विधानसभावार में 15-15 टेबल लगाए जाएंगे। आरओ के पास 5 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाया जाएगा। वहीं एक टेबल प्रति विधानसभा तालिका बनाने के लिए लगेगी। एक टेबल आरओ के पास भी तालिका बनाने के लिए लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक गणना सहायक, सुपरवाइजर व एक अतिरिक्त सुपरवाइजर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि, अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी का मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से है। स्मृति 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल से हार गई थी, लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। वर्ष 2014 में गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे।
 

Deepika Rajput