अर्द्धकुंभ में होवरक्राफ्ट चलाने की तैयारी

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 04:05 PM (IST)

इलाहाबाद: इलाहाबाद में 2019 में आयोजित होने वाले अर्द्ध कुंभ के दौरान केन्द्र सरकार की कुंभ नगरी तथा वाराणसी के बीच एक होवरक्राफ्ट चलाने की योजना है जो 30 से अधिक यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा। इसके लिए एक होवरक्राफ्ट कम्पनी की सेवाएं लेने पर विचार किया जा रहा है। आशा है कि 240 किलोमीटर की यह दूरी 4 घंटों में पूरी हो सकेगी। केन्द्र सरकार की राय है कि इस आध्यात्मिक यात्रा के लिए कुछ वी.आई.पी. भी सेवाएं ले सकते हैं। दोनों शहर प्रमुख धार्मिक केन्द्र हैं।

सुझाव तो मिले मगर स्पष्ट नहीं
विधि आयोग समान नागरिक संहिता तथा लोकसभा व विधानसभाओं के एक साथ चुनाव करवाने के लिए सुझाव प्राप्त करने हेतु संघर्ष कर रहा है। दोनों ही अत्यंत महत्वपूर्ण विषय हैं, जिन पर आयोग कार्य कर रहा है। अभी तक जो सुझाव मिले हैं वे स्पष्ट नहीं हैं और विषय से बहुत दूर हैं। उदाहरण के तौर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रिपल तलाक पर पाबंदी लगाने तथा अधिनियम के संसद में लंबित होने के बावजूद अभी भी इस संबंधी सुझाव आ रहे हैं कि किस तरह इस बुराई से निपटा जा सकता है।

Anil Kapoor