पशु चिकित्सा विवि में कोरोना वायरस जांच के लिए प्रयोगशाला तैयार करने का काम तेजी पर

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 05:01 PM (IST)

मथुरा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान में कोरोना वायरस के लिए नमूनों की जांच के लिहाज से प्रयोगशाला स्थापना का कार्य तेजी पर है।विवि के डीन डॉ. सतीश कुमार गर्ग ने बताया, ‘‘सरकार से विश्चविद्यालय में कोरोना लैब स्थापना का निर्देश मिलते ही जांच मानकों के अनुसार प्रयोगशाला की स्थापना के लिए सभी अपेक्षित तैयारियां शुरु कर दी गईं।

माइक्रो बायोलॉजी विभाग में स्थापित की जा रही लैब का विधिवत संचालन करने के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘कोरोना वायरस की जांच के लिए लैब में कई सुधार कराए गए हैं तथा कुछ विशेष मशीनें स्थापित की जा रही हैं। विवि के चार वैज्ञानिकों को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विवि से विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शेर सिंह ने बताया, ‘‘मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन समय से पता नहीं चल पाने के कारण संदिग्ध एवं संभावित संक्रमित लोगों की जांच रिपोर्ट जब तक मिलती है तब तक वे अन्य को भी संक्रमित कर चुके होते हैं।’

Ajay kumar