कुंभ मेले के लिए डाक विभाग तैयार, हर शाही स्नान पर जारी होगा डाक टिकट

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 11:17 AM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी में लगने वाले कुंभ मेले के लिए प्रशासन सहित सभी विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है, वहीं इन सब में डाक विभाग भी पीछे नहीं है। दरअसल, डाक विभाग हर स्नान पर्व पर डाक टिकट के साथ विशेष प्रथम दिवस आवरण जारी करेगा। इसके लिए मुख्यालय की अनुमति का इंतजार है।

डाक विभाग ने टिकटों की डिजायन तैयार करा ली है। फिलेटली विभाग विशेष प्रथम दिवस आवरण को गंगा और कुंभ की थीम पर कलात्मक बनाने की कोशिश में है। मकर संक्रांति, पौष पूर्णिमा, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी और महाशिवरात्रि के शाही स्नान पर्व पर ये टिकट और आवरण जारी किए जाएंगे।

कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। कुंभ दुनिया के बड़े धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है। इस मेले को यूनेस्को की भी मान्यता मिल चुकी है। 4 मार्च को शिवरात्रि के साथ ही मेले का समापन हो जाएगा। कुंभ मेले की तैयारियों जोरों पर है। मेले में सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए इसके मद्देनजर एक मॉक ड्रिल प्रोग्राम भी आयोजित किया गया।
 

Deepika Rajput