कानपुर में 100 से ज्यादा अंडरग्राउंड कूड़ेदान बनाने की तैयारी, खत्म होगी सड़क की गंदगी

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 02:52 PM (IST)

कानपुरः कानपुर स्मार्ट सिटी में जगह-जगह कूड़ा-करकट की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने अंडरग्राउंड कूड़ेदान बनाने की योजना बनाई हैं। इस योजना के चलते शहर में 100 से ज्यादा अंडरग्राउंड कूड़ेदान बनाने की तैयारी की गई हैं। जिसके पहले चरण में 50 अंडरग्राउंड कूड़ेदान बनाए जाएंगे।
PunjabKesari
स्मार्ट सिटी नोडल प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि काम्पैक्टर में कूड़ा लोड करने के बाद अंडरग्राउंड टैंकों में उसी जगह बड़े डस्टबिनरखे जाएंगे। कूड़े-करकट के समाधान के लिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। जिसके लिए 150 हॉपर ट्रिपर खरीदे जाएंगे। कूड़े-करकट के अंडरग्राउंड होने से जानवर और कूड़ा बीनने वाले दूर रहेंगे। इससे सड़क पर जगह-जगह बिखरे कूड़े-करकट का निपटारा होगा और पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा और बदबू और बीमारियों से भी निजात मिल सकेगा।

इतने संसाधनों की पड़ेगी जरुरत

नगर निगम के पास कूड़ा उठाने वाले 42 ट्रिपर, 11 छोटे डंपर प्लेटर , 9 आठ मीट्रिक टन वाले डंपर, 4 जेसीबी, 10 लोडर , 20 बड़े और 150 छोटे डंपर प्लेसर मौजूद हैं। नगर निगम कूड़े करकट को साफ करने के लिए 60 गाड़ियां ,167 छोटी गाड़ियां और 150 हॉपर ट्रिपर खरीदे जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static