लोकसभा चुनाव को लेकर अमेठी में तैयारियां तेज, बनाए गए 1518 बूथ

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 03:14 PM (IST)

अमेठीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यहां चुनाव के लिए 1518 बूथ बनाए गए हैं। जिले की जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने इन सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

1518 बूथों में से 1517 बूथ ऐसे हैं, जहां शौचालय बने हैं। बाकी बूथों पर शौचालय बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। 1512 बूथों पर आवश्यक फर्नीचर का इंतजाम है। जबकि 1485 बूथों पर शेड की व्यवस्था है। 1503 बूथों पर दिव्यांगों के लिए रैंप का इंतजाम है। वहीं 1485 बूथों पर लाइट की व्यवस्था है। शेष बूथों पर सुविधाओं के इंतजाम के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 5881 मतदाता दिव्यांग श्रेणी के हैं। इनमें से 3647 मतदाता पदचालन की समस्या से ग्रस्त हैं, जबकि 315 मतदाता मूकबधिर श्रेणी के हैं। 887 मतदाता दृष्टिबाधित हैं। इनके लिए बूथों पर इंतजाम किए जाएंगे।

Deepika Rajput