8 जून से होटल, मॉल्स, रेस्तरां खोलने की तैयारी, ये दिशा-निर्देश करने पड़ेंगे फॉलो

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 05:05 PM (IST)

कानपुरः देश में फैली कोरोना महामारी के चलते होटल मॉल्स और रेस्तरां को बंद कर दिया था, लेकिन अब सोमवार 8 जून से होटल्स को खोलने का आदेश दिया गया है। आदेश आने के बाद होटल मालिकों में खुशी की लहर सी दौड़ गई है। होटल्स मालिक अपने होटल को सेनिटाइज करवा रहे हैं।

सरकार द्वारा अनलॉक 1.0 के लागू करने के बाद 8 जून से होटल खुलने शुरू हो जाएंगे, लेकिन होटल मालिकों को काफी एहितयात बरतनी होगी। होटल में आने वाले कस्टमर पहले अपने हाथों को सेनिटाइज करेंगे, उसके बाद ही उनको रूम मिल सकेगा। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को होटल मालिक फॉलो करने में लगे हुए है। होटल के प्रवेश द्वार पर ऑटोमैटिक सेनिटाइज मशीन को लगाया गया है, जिससे कस्टमर अपने हाथों को सेनिटाइज कर सकेंगे।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए होटल मालिकों ने मेन्यू कार्ड डिस्पोजल रखने का फैसला लिया है, यानी जो मेन्यू कार्ड एक कस्टमर को दिया जाएगा। उसको दूसरे को देने के बजाय उसको नष्ट कर दिया जाएगा। होटल के रेस्तरां में सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए बैठने वाली कुर्सियों में डिस्टेंस बनाया जा रहा है। 

Tamanna Bhardwaj