बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए तैयारियां पूरी : मथुरा प्रशासन

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 12:20 PM (IST)

 

मथुराः उत्तर प्रदेश में सात फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर मथुरा में सक्रिय नकल माफिया से निपटने के उपायों सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन ने शनिवार को यह आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने संवाददाताओं से कहा कि अगर किसी परीक्षा केन्द्र पर नकल का कोई भी मामला सामने आता है तो निरीक्षक तथा उस केन्द्र के अधीक्षक जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। मिश्र के मुताबिक, जिले में कुल 128 परीक्षा केन्द्रों में से 95 केन्द्र ‘संवेदनशील’ और सात ‘अति संवेदनशील’ हैं।

Tamanna Bhardwaj