काशी में राष्ट्रपति मैक्रों के लिए खास बनारसी तोहफा तैयार

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 11:13 AM (IST)

वाराणसीः रिपब्लिक ऑफ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शुक्रवार से 4 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इसी क्रम में 12 मार्च को पीएम मोदी और मैक्रों वाराणसी पहुंच गए हैं। उनके वाराणसी दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं काशी के लल्लापुरा में रहने वाली जरदोजी की मास्टर शिल्पी मुमताज अली ने 48 घंटे लगाकर एक बनारसी तोहफा तैयार किया है, जो वह मैक्रों को भेंट करेंगी।

बता दें कि मुमताज अली और उनका परिवार भारत से लेकर विदेश की सेनाओं के बैज और एंबलम और मोनोग्राम बनाते आ रहे हैं। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के समक्ष लोहता की तरन्नुम बानो और अफसाना इसका डिस्प्ले करेंगी। फ्रांस और भारत की रणनीतिक साझेदारी के 20 साल पूरे होने पर असली जश्न वाराणसी में गंगा की लहरों पर ही मनाया जाना है। इन ऐतिहासिक क्षणों में मैक्रों के साथ उनकी पत्नी मैरी क्लाउड भी होंगी।