योगी के ताज दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर, DM व SSP ने किया मुआयना

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 12:07 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल को लेकर चल रहे विवाद के बीच 26 अक्टूबर को आगरा जा रहे हैं। इस दौरान योगी पर्यटन विभाग के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम बनने के बाद से योगी आदित्यनाथ पहली बार ताजमहल को देखने जाएंगे।

बता दें कि जिलाधिकारी गौरव दयाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक कछपुरा पहुंचे और यहां के बाशिंदों से मुलाकात की। अधिकारियों के इस दौरे से साफ़ है कि 26 अक्टूबर को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कछपुरा का दौरा कर सकते हैं। जिसकी तैयारियों के लिए जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए। इसमें कछपुरा से महताब बाग़ सड़क की बेरिकेटिंग की जाएगी और साफ सफाई के भी निर्देश दिए हैं।
               
इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की लेंडिंग के लिए भी 11  सीढ़ी के पास बने पार्क में या फिर आसपास की जमीन पर हेलीपैड भी बनाया जा सकता है। इसके लिए भी जगह का चयन किया जा रहा है।