15 अगस्त को फिर से कासगंज में 'तिरंगा यात्रा' की तैयारी, पुलिस प्रशासन सतर्क

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 02:49 PM (IST)

कासगंजः कासगंज में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद अब 15 अगस्त को फिर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस बार पुलिस प्रशासन कोई लापरवाही नहीं करना चाहता इसलिए कासगंज के एसपी शिवहरि मीणा ने डीजीपी मुख्यालय को पत्र भेजकर अतिरिक्त फोर्स की मांग की है। इतना ही नहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।

इस बारे में एसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि 15 अगस्त को दो पक्षों की तरफ से जिला प्रशासन से तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमित मांगी गई थी। पुलिस ने प्रशासन से इजाजत नहीं देने की सिफारिश की गई है। जिससे की शहर में पहले जैसी कोई घटना ना हो।

गौरतलब है कि विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी। इसके बाद हुई आगजनी और फायरिंग में एक किशोर चंदन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static