राष्ट्रपति कोविंद बोले- दुर्भाग्य से बेटियों को वो हक नहीं मिल रहा जिसकी वह हैं हकदार

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 02:56 PM (IST)

कानपुरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर में पहुंचकर कहा कि दुर्भाग्य से बेटियों को वह हक नहीं मिल रहा जिसकी वह हकदार हैं। बेटियों से जुड़े कार्यक्रमों को अौर अागे बढ़ाने की जरूरत है। जैसे सुकन्या योजना, बेटी बढ़ाअो-बेटी बचाअो।

राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे खुशी है केंद्र सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', 'सुकन्या समृद्धि' तथा 'किशोरी योजना' जैसे कार्यक्रमों से देशवासियों की सोच में बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कल्याण के लिए बदलती हुई आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर 2017 में एक नई स्वास्थ्य नीति लागू की गई। जिसमें स्वास्थ्य सेवा को प्रभावित करने वाले सामाजिक और आर्थिक कारणों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

इतना ही नहीं रामनाथ कोविंद ने कहा कि 2013 की अपेक्षा मैटरनल मोटेलिटी रेट में 2016 में काफी कमी अा रही है, लेकिन अभी इसमें सुधार की जरूरत है। महिलाअों से जुड़े हर मुद्दे पर प्रभावी प्लानिंग की जरूरत है।

बता दें कि राष्ट्रपति आज गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज में फेडरेशन ऑफ ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी ऑफ इंडिया (फॉगसी) की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 

Tamanna Bhardwaj