अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपतिः हनुमान जी के दर्शन कर राम मंदिर का निर्माण कार्य देखा, हनुमानगढ़ी के पुजारी ने किया भव्य स्वागत

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 12:43 PM (IST)

Ayodhya: यूपी की राम नगरी अयोध्या में सोमवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह पहुंचे। जहां वह सबसे पहले हनुमंत लला के दरबार गए और वहां हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इसके बाद वह राम मंदिर का निर्माण कार्य देखने गए, जिससे वह बहुत प्रभावित हुए। जिसके बाद राष्ट्रपति सिद्ध पीठ कनक भवन गए।

बता दें कि आज यानी सोमवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह अयोध्या पहुंचे है। दरअसल लखनऊ से कार के माध्यम से वे सरयू तट स्थित सरयू होटल में पहुंचे। जिसके कुछ समय पश्चात ही वह हनुमंत लला के दर्शन करने उनके दरबार में चले गए। उनके वहां पहुंचे पर हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने बहुत खुशी से उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हनुमान जी की पूजा की और आरती में शामिल हुए।

हनुमानगढ़ी में श्रद्धा अर्पित करने के बाद राष्ट्रपति सीधे रामलला के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने रामलला के दर्शन कर पूजा अर्चना की और फिर राम लला की आरती उतारी। वहीं, राम दरबार पहुंचने पर मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने उनका भव्य अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने राम मंदिर का निर्माण कार्य देखा, जिसे देख वह बहुत खुश नजर आए। वहीं, राम मंदिर का निर्माण कार्य देखने के बाद वह सीधा सिद्ध पीठ कनक भवन पहुंचे। जहां कनक बिहारी सरकार की पूजा अर्चना करने के बाद राष्ट्रपति सरयू होटल वापस चले गए। वहीं, दोपहर 1:00 बजे राष्ट्रपति वापस मॉरीशस के लिए रवाना हो जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static