राष्ट्रपति कोविंद का कल इलाहाबाद दौरा, मेडिकल एसोसिएशन के शताब्दी समारोह में करेंगे शिरकत

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 04:00 PM (IST)

इलाहाबादः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जून को अपने एक दिवसीय दौरे पर संगम नगरी इलाहाबाद आ रहे हैं। इस दौरान कोविंद इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही वह नवनिर्माण निर्मित कन्वेंशन एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद दूसरी बार इलाहाबाद आ रहे हैं। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मौजूद रहेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है। 

बता दें कि, मेडिकल एसोसिएशन के नए भवन की तैयारियां जोरों पर है। इस भवन की खास बात यह रहेगी कि ये आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। इस भवन के अंदर  3 बड़े कांफ्रेंस हॉल हैं, रेस्टोरेंट है, साथ ही आधुनिक जिम की भी सुविधा रहेगी। 

मेडिकल एसोसिएशन के अधिकारियो का कहना है कि तैयारियां जोरों पर चल रही है। अब उनको इंतजार है कि राष्ट्रपति यहां आएं और इस भवन का लोकार्पण करें।
 

Deepika Rajput