पुजारी हत्या मामलाः 12 साल बाद काेर्ट ने 18 लोगों को सुनाई उम्रकैद की सजा

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2017 - 10:45 AM (IST)

हमीरपुरः आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी ‘भगवान के घर देर है अंधेर नहीं’। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में देखने को मिला है। जहां 12 साल बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिला है। बता दें कि पुजारी की हत्या मामले में दोषी पाए जाने वाले 18 लोगों को काेर्ट ने आजीवन कारवास की सजा सुनाई है। 

जानकारी के अनुसार मामला 30 जुलाई 2005 का है। जहां 18 लोगों पर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इमिल्या मोहल्ले में एक पुजारी की बेरहमी से ह्त्या किए जाने का आरोप था। आरोप है कि इन लोगों ने पुजारी को मंदिर से खींच कर कुल्हाड़ी से काट डाला था। साथ ही इस घटना को खिडकी से देख रही एक महिला को भी उसके घर में जलता हुआ सिलेंडर फेंक कर मौत के घाट उतार दिया था।

इस घटना के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। शुक्रवार काे काेर्ट ने इस मामले में आराेपी सभी 18 लोगों को दाेषी पाए जाने पर
आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इन दोषियों में 5 सगे भाई भी शामिल हैं।

वहीं मृतक पडिंत के बेटे का कहना है कि हमें कानून पर विश्वास था जो कि आज हमें न्याय मिला है। हम इस फैसले से बहुत खुश हैं।