रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी बोले, तोगड़िया को अयोध्या आने की मिलनी चाहिए थी अनुमति

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 12:02 PM (IST)

अयोध्या: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या कूच पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि जिला प्रशासन को आशंका थी कि प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या आने से माहौल खराब हो सकता है, इसलिए उनके अयोध्या कूच पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन जिला प्रशासन को प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या आने के लिए अनुमति देनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि अयोध्या धर्म नगरी है, यहां कोई भी आ सकता है और दर्शन, पूजन कर सकता है। प्रवीण तोगड़िया अयोध्या आते तो जिला प्रशासन को उन पर नजर रखनी चाहिए थी, न कि प्रतिबंध लगाना चाहिए था। वहीं दूसरी तरफ बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी ने जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है।

Anil Kapoor