उत्तर प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में लगेंगे कंप्यूटर

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 04:29 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी प्राथमिक स्कूलों के कंप्यूटरीकरण का फैसला किया है। इसके साथ ही प्रधानाचार्यों व खंड शिक्षा अधिकारियों को डेटा के साथ टैबलेट दिया जायेगा। हमीरपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने आज यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत प्रधानाचार्यों और खंड शिक्षा अधिकारियों को विभागीय जानकारी अद्यतन करने के लिये टैबलेट देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि टैबलेट की खरीद जेम पोर्टल के जरिये की जायेगी। इसके लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनायी गयी है।

गौरतलब है कि जिले में पांच साल पहले जूनियर हाईस्कूल स्तर तक के विद्यालयों में से करीब 100 के लिये कंप्यूटर दिये गये थे लेकिन ज्यादातर कंप्यूटरों को ग्राम प्रधानों ने अपने पास रख लिया था। इसके अलावा 20 स्कूलों से कंप्यूटर सिस्टम चोरी हो गये थे। प्रत्येक कंप्यूटर सिस्टम की कीमत करीब एक लाख रुपए थी।


 

Tamanna Bhardwaj