आज से पूरे UP में खुले सरकारी स्कूल, CM योगी ने निरीक्षण कर बच्चों से किया संवाद

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 11:16 AM (IST)

लखनऊ: कोरोना के बाद लॉकडाउन के चलते 1 साल से बंद चल रहे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल सोमवार से खुल गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उन्हें पूछा कि घर और खेलकूद की याद तो नहीं आ रही तो ऐसे में बच्चों ने कहा कि नहीं हमें स्कूल में आकर अच्छा लग रहा है।

बता दें कि 1 साल बाद स्कूलों के खुलने से छात्र खुश हैं। स्कूलों के दुबारा खुलने पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन सभी स्कूलों को करना होगा। स्कूल में आयोजित होने वाले विविध आयोजनों और खेलकूद की छूट भी अगले आदेश तक नहीं दी गई है। गाइडलाइन के अनुसार विद्दालय में केवल 50 फीसदी बच्चों को ही स्कूल बुलाना होगा।

कोविड गाइडलाइन के अनुसार एक मार्च से कक्षाओं के संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। एक कक्षा में सिर्फ 20 बच्चों को ही दूर-दूर बैठाया जाएगा और 3 घंटे की शिफ्ट में कक्षाओं का संचालन होगा। इस दौरान लंच ब्रेक नहीं होगा और खेल-कूद पर भी प्रतिबंध होगा।
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj