प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- आओ मिलकर देश को कोरोना मुक्त बनाएं

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 09:18 AM (IST)

नई दिल्ली/वाराणसीः  आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देश जूझ रहा है। ऐसे में वैक्सीनेशन भी चल रहा है। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है।

बता दें कि पीएम मोदी सुबह 6 बजे एम्स पहुंचे और वहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। गौरतलब है कि  देशभर में टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Content Writer

Moulshree Tripathi