PM मोदी ने 'काशी तमिल संगमम' का किया उद्घाटन, बोली डिंपल- मैं सिर्फ नेताजी की नहीं पुरे मैनपुरी की बहू... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 07:31 AM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम 'काशी तमिल संगमम' का शनिवार को उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य काशी और तमिलनाडु के विद्वानों, विद्यार्थियों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों सहित जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एक मंच पर लाना तथा अपने श्रेष्ठ परंपराओं को साझा करना और एक दूसरे के अनुभव से सीखने का अवसर प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 'काशी तमिल संगमम' का किया उद्घाटन, तमिलनाडु के 2,500 से अधिक प्रतिनिधि लिए भाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम 'काशी तमिल संगमम' का शनिवार को उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य काशी और तमिलनाडु के विद्वानों, विद्यार्थियों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों सहित जीवन के सभी

मैनपुरी उपचुनाव : चुनाव प्रचार के दौरान बोली डिंपल- मैं सिर्फ नेताजी की नहीं पुरे मैनपुरी की बहू
जनपद में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई सीट में होने रहे उपचुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव कार्यकर्ताओं और आमजनों से वोट मांगने की अपील करने आज किशनी विधानसभा के कस्बा किशनी एसएस गार्डन पहुंचे।

वाराणसी में बोले CM योगी- एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को जीवित करता है काशी तमिल संगमम
देश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विख्यात वाराणसी में काशी तमिल संगमम के आयोजन से अभिभूत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की प्राचीनतम संस्कृतियों के मिलन का यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को जीवंत कर रहा है।.

नगर निकाय चुनावः पार्टी से जुड़े लोगों को ही टिकट देगी कांग्रेस
गर निकाय चुनाव में कांग्रेस की तरफ से पार्टी से जुड़े लोगों को ही टिकट दिया जाएगा। आवेदन करने वालों का संगठन की टीम रिपोर्ट कार्ड बनाने में जुटी हुई है 

'काशी में बाबा विश्वनाथ है तो तमिलनाडु में भगवान रामेश्वरम का आशीर्वाद', वाराणसी में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी के तमिल संगमम् कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी तमिल संगमम अपने आप में विशेष है। उन्होंने कहा कि काशी विश्व का सबसे प्राचीन शहर है

खतौली में बोले जितिन प्रसाद- वो जमाना लद गया जब जनता से बाहुबली के नाम पर डरा कर वोट लेते थे
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में चल रहे खतौली विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल दोनों में आमने-सामने की टक्कर है। जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों ने अब अपना -अपना प्रचार-प्रसार भी तेज कर दिया है।

सुभासपा ने रामपुर विधानसभा सीट से जयवीर सिंह को बनाया प्रत्याशी, 5 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट
उत्तर प्रदेश में दो विधानसभा और एक लोक सभा सीट पर हो रहे चुनाव में सपा और भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया हैं। वहीं रामपुर विधानसभा सीट के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जयवीर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। 

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज, नहीं मिली राहत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा प्रवक्ता अनुराग सिंह भदौरिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। एक तरफ सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है..

Mainpuri By-Election: बहू डिंपल को जिताने के लिए 'संकटमोचक' की भूमिका में आ रहे नजर चाचा शिवपाल
समाजावादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी संसदीय सीट पर आगामी 5 दिसंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। जहां....

खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेगा त्यागी समाज, त्यागी प्रकरण को लेकर दिख रहा गुस्सा
जिले की खतौली विधानसभा सीट पर इस समय उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल दोनों आमने-सामने हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे सुनकर भाजपा नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है।
 

Content Editor

Prashant Tiwari