प्रधानमंत्री मोदी ने BJP की महिला सांसदों से की मुलाकात, कहा-एक दूसरे के बारे में पता होना चाहिए

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 01:06 PM (IST)

लखनऊ/नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर भाजपा की महिला सांसदों के साथ शुक्रवार को सुबह नाश्ते पर मुलाकात की और उन्हें नई जिम्मेदारियां लेने तथा अपने क्षेत्र में कुपोषण की समस्या, स्वच्छता, स्वास्थ्य सहित नए क्षेत्रों में काम करने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी की 32 महिला सांसदों से मुलाकात की और इस दौरान उनसे अपना परिचय देने को कहा। उन्होंने कहा कि सबको एक-दूसरे के बारे में पता होना चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में महिला मंत्रियों को नहीं बुलाया गया था, इसमें केवल सांसदों को बुलाया गया था। बैठक में शामिल एक सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि राजनीति सिर्फ अपने बारे में नहीं, बल्कि दूसरों के लिए होती है । मोदी ने कहा कि महिला सांसदों को नई जिम्मेदारियां लेनी चाहिए और उन्हें नए क्षेत्रों में काम करना चाहिए । बच्चों के कुपोषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महिला सांसद ऐसे क्षेत्रों में बच्चों को पौष्टिक भोजन देने की दिशा में काम कर सकती हैं जहां कुपोषण की समस्या है। उन्होंने गुजरात में हुए एक प्रयोग का जिक्र किया जब एक स्वस्थ और हष्ठ-पुष्ठ बच्चे की तस्वीर माताओं को अपने मोबाइल पर डालने को कहा गया था जिसे देख कर अन्य महिलाओं को अपने बच्चे को भी तंदुरुस्त रखने की प्रेरणा मिले।

प्रधानमंत्री से मुलाकात कार्यक्रम में पार्टी के सांसदों को सात समूहों में बांटा गया है और यह पांचवें समूह के साथ उनकी बैठक थी। नवनिर्वाचित 17वीं लोकसभा में कुल 78 महिला सांसद हैं। स्वतंत्रता के बाद लोकसभा में महिला सांसदों की यह सर्वाधिक संख्या है। इनमें से 41 महिला सांसद भाजपा से हैं। भाजपा के एक नेता ने बताया कि मोदी के साथ संसद के दोनों सदनों के भाजपा सांसदों की मुलाकात का कार्यक्रम इस उद्देश्य से बनाया गया है ताकि उन्हें प्रधानमंत्री के साथ सीधे संवाद का मौका मिल सके । इस तरह की मुलाकात उन्हें प्रधानमंत्री के साथ चर्चा करने का अवसर प्रदान करती है ताकि उनका विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन हो सके, खासतौर पर संसद से जुड़े विषयों के बारे में। एक महिला सांसद ने बताया कि यह अनौपचारिक मुलाकात थी और इस दौरान उन्होंने (प्रधानमंत्री ने) हमसे बात की।

यूपी से 10 महिला सांसद
बता दें कि  यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं जिनमें 10 महिलाएं सांसद बनी हैं। इनमें 9 बीजेपी से और एक नाम सोनिया गांधी का रायबरेली से है। अमेठी से स्मृति इरानी, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी, बदायूं से संघमित्रा मौर्य, धौरहरा से रेखा वर्मा, लालगंज से संगीता आजाद, मथुरा से हेमा मालिनी, फूलपुर से केसरी देवी पाटील, सुल्तानपुर से मेनका गांधी और फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति विजेताओं में शामिल हैं। 41 महिला सांसद भाजपा से हैं, जिसमें 11 महिलाएं उत्तर प्रदेश से है।

Ruby