गंभीर आरोप लगाते हुए वाराणसी के लंका थाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दी गई तहरीर

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 06:26 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी के लंका थाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उस वक्त तहरीर दी गई जब वह शुक्रवार को काशी विश्वनाथ धाम का शिलान्यास कर रहे थे। ये तहरीर यूथ कांग्रेस के नेता एवं प्रदेश महासचिव राघवेंद्र चौबे ने दी है। तहरीर में कांग्रेस के कई नेताओं से हस्ताक्षर हैं।

तहरीर में लिखा है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर वाराणसी के अस्तित्व को खत्म करने का प्रयास हुआ है। सैकड़ों से ज्यादा मंदिर तोड़े गए और शिवलिंग को मलबे के रुप में नाले में फेंकने का कार्य किया गया। यह सनातन धर्म और काशी की अस्मिता, आस्था और करोड़ों हिंदुओं के हृदय पर आघात है। इस कृत की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास नहीं, बल्कि काशी को उजाड़ने का शिलान्यास किया है।

चौबे ने कहा कि यह काशी के विनाशक हैं, जो हिंदुत्व का चोला धारण कर हिंदुत्व को ही नष्ट करने पर आतुर हैं। युवा कांग्रेसजन तहरीर के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि आखिर पुरातन मंदिरों को क्यों तोड़ा जा रहा है? शिवलिंगों को मलबों का रूप देकर क्यों नालों में फेंका जा रहा है? यह काशी की अस्तित्व को मिटाने की साजिश है। नरेंद्र मोदी वर्तमान के औरंगजेब हैं।

नरेंद्र मोदी काशी के विनाशक के रूप में जाने जाएंगे। इन ढोंगियों का सर्वनाश निश्चित है। काशी की जनता कभी माफ नहीं करेगी, बाबा विश्वनाथ जरूर सर्वनाश करेंगे। युवा कांग्रेसजन ने राघवेंद्र चौबे, चंचल शर्मा, ओमशंकर शुक्ला, मयंक चौबे, रोहित दुबे, विजय उपाध्याय, रंजित तिवारी, आशुतोष उपाध्याय, धीरज सोनकर, अभिषेक चौरासिया, विनीत चौबे ने तहरीर दी।






 

Tamanna Bhardwaj