ऐतिहासिक होगी प्रधानमंत्री की रैलीः योगी

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 05:06 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि गोरखपुर में 23 फरवरी से होने वाली दो दिवसीय भाजपा किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन और 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होंगी।

मुख्यमंत्री ने आज भाजपा सांसदों, विधायकों व क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ रैली की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों में जोश भरा और कहा कि इस रैली से ही प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि अधिवेशन का शुभारंभ पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और समापन मोदी करेंगे। योगी ने बताया कि अधिवेशन के दौरान ही प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सौभाग्य है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए किसान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री आगरा से गोरखपुर तक एलपीजी पाइप लाइन की आधारशिला भी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवा का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री के हाथ से होना है। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से अधिवेशन और रैली में अधिक से अधिक किसानों को ले आने का आह्वान भी किया।



 

Tamanna Bhardwaj