प्रधान पद के प्रत्याशी ने पंचायत चुनाव में बांटी जहरीली शराब, पीने से दो की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 01:33 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में का पहले और दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। पंचायत चुनाव में जीत के लिए प्रधान हर संभव प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में नकली शराब का भी खूब खेला चला रहा जिसे लोगों की मौत भी हो रही है। ऐसा ही ताजा मामला बुलंदशहर के गुलावठी इलाके से सामने आया है। जहां पर नकली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है ।

शराब पीने से हुई मौत की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार आज सुबह ही मौके पर पहुंच गए । पुलिस ने यहां कहा कि गुलावठी इलाके के छपरावल गांव में कल शाम कुछ लोगों ने ठेके से शराब खरीदी थी जिसमें दो की मृत्यु कल देर रात 12 बजे के बाद मौत हो गई । एक की हालत गंभीर बनी हुई है । दोनों की मौत का पता आज सुबह चला। गांव में इस बात की भी चर्चा है कि शराब पंचायत चुनाव में प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने बांटी थी । 

Content Writer

Ramkesh