बोर्ड परीक्षा में नकल करा रहा था प्रिंसिपल, DIOS के छापे में गया पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 10:40 AM (IST)

इलाहाबादः कौशांबी में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रिंसिपल द्वारा नकल करवाने का मामला सामने आया है। दरअसल प्रिंसिपल नंदलाल ने अपने ऑफिस में लगी फोटोस्टेट मशीन से प्रश्न पत्र की फोटोकॉपी करने के बाद हल किया गया पेपर मंगाकर छात्रों को दिया। वहीं डीआईओएस के छापे में उसे रंगे हाथ पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि परीक्षा सेंटर में दूसरे केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति कर दी गई है। मशीन को सील करके पिपरी थाने को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक सॉल्वरों से गणित का पर्चा हल करवाने के बाद फोटोकॉपी छात्रों को बांटकर सामूहिक नकल करवाई जा रही थी। नंदलाल को एक साल तक की सजा या 5000 रुपये जुर्माना या दोनों दंड मिल सकते हैं। यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 में सजा और जुर्माने का प्रावधान है।