जेल में बंदियों से मुलाकात पर लगी रोक, बढ़ते कोरोना को लेकर गाइडलाइन की गई जारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 01:50 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अलीगढ़ जेल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्या विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस का नया संक्रमण ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कोविड-19 की नई गाइडलाइन जारी किए है।  वहीं अलीगढ़ जेल प्रशासन ने जेल में कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी है। अब जेल में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है। बता दें कि जिले में अब तक 12 कोरोना के केस मिल चुके है। जिसमें से 11 मरीज एक्टिव है।



गौरतलब है कि एटा जिले में पुलिसकर्मी सहित 6 बंदियों की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आई है। जिसके चलते कोरोना संक्रमित निकले बंदियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल में स्थित एक कमरे में क्वारंटीन किया है। यहां पर ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। सूचना मिलने पर डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला कारागार पहुंचकर मौजूद चिकित्सक को समुचित देखभाल करने के निर्देश दिए हैं।
 

Content Writer

Ramkesh