निजी अस्पतालों को मनोरंजन कर के दायरे में लाना दुर्भाग्यपूर्ण: योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2016 - 03:07 PM (IST)

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी सांसद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के निजी अस्पतालों को मनोरंजन कर के दायरे में लाने के लिए अखिलेश सरकार की निंदा की है। योगी ने यहां कहा कि अस्पतालों पर मनोरंजन कर लगाने का निर्णय सूबे में गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित करने की साजिश है। प्रदेश सरकार अपने निर्णय को वापस ले वरना गरीब विरोधी निर्णय का डटकर विरोध किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार स्वास्थ्य सुविधा को प्रत्येक जन के लिए सुलभ बना रही है तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रत्येक नागरिकों को देने के लिए कार्य कर रही है, वहीं प्रदेश सरकार मनोरंजन कर लगाकर प्रदेश में गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित करने की साजिश रच रही है जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
 
भाजपा सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार देश के प्रत्येक जिला चिकित्सालयों में डायलिसिस की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। जिला चिकित्सालयों में आईसीयू आदि की अच्छी सुविधा देने पर कार्य कर रही है। जन औषधि वितरण केन्द्र के माध्यम से गरीबों में सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रही है।