फीस माफी को लेकर अभिभावकों की दिक्कतों को भी समझें प्राइवेट स्कूलः दिनेश शर्मा

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 09:03 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने प्रदेश के जिला पीलीभीत में फीस माफी को लेकर विचार विमर्श किया। जिसके तहत उन्होंने डिग्री कॉलेजों के प्रबंधकों को दिशा निर्देश दिया।

बता दें कि उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि स्कूलों की माह अप्रैल-मई की फीस माफ नहीं की गई है। परंतु एक साथ फीस न लेने के आदेश हैं। अगर कोई ज्यादा परेशानी में है तो अभिभावक आने वाले समय में फीस दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई में स्कूल खुल सकते हैं। परंतु उस समय की स्थिति पर निर्भर करेगा।

डॉ.शर्मा ने कोरोना महामारी में आई परेशानियों का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना को काबू पाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री दिन-रात इसी कार्य में लगे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षक एमएलसी चुनाव में बीजेपी सीधे लड़ेगी। वर्चुअल मीटिंग में सूबेभर से 800 से अधिक शिक्षा से जुड़े लोगों ने सहभागिता की।

 

 

 

Author

Moulshree Tripathi