मजदूरों की सहायता के लिए प्रियंका ने कसी कमर, रायबरेली-अमेठी के DM से मांगी यूपी में लौटे लोगों की लिस्ट

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 12:17 PM (IST)

अमेठी: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी किए गए लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को घर वापस लाने के लिए विशेष ट्रेनें व बसें चलाई जा रही हैं। क्योंकि इतने दिनों की बंदी के कारण लोग अब परेशान हो चुके हैं और घर लौटना चाहते हैं। इसी दौरान कांग्रेस ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ‘यूपी मित्र’ हेल्पलाइन शुरू की है। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी की ओर से मोबाइल नंबर  7399901414 जारी किया है जिस पर जरूरतमंद लोगों के फोन करने पर उनकी मदद सुनिश्चित की जाएगी।

जानकारी मुताबिक कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अब रायबरेली, अमेठी में सक्रिय हो गई हैं। उन्होने दूसरे राज्यों से आए लोगों के टिकट के पैसे लौटाने लिए कमर कस ली है। इसके उन्होंने डीएम से उन लोगों की सूची मांगी है, जो दूसरे राज्यों से लॉकडाउन में समय बिताने के बाद लौटे हैं। प्रियंका गांधी ने  अपने ट्वीट में लिखा है कि हमने रायबरेली व अमेठी के डीएम से दूसरे राज्यों से आए लोगों की सूची मांगी है। जिससे हम टिकट के पैसे उन्हें दे सकें। यहां के लिए दो सहायता नंबर भी हैं जिन पर टिकट की फोटो, पता भेजने से कांग्रेस आपका रेल भाड़ा अदा करेगी। अमेठी- 8795834675 9415610734,रायबरेली- 9515436744, 9264926243.' ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static