मनीष गुप्ता के परिजनों से मिल सकती हैं प्रियंका, लखनऊ से कानपुर के लिए होगी रवाना

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 02:49 PM (IST)

लखनऊ: कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत मामले में सियासत गर्म हो गई है। अखिलेश, मायावती, प्रियंका ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजनों से कानपुर पहुंच कर मुलाकात की। और पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी कानपुर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी कानपुर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सकती है।

बता दें कि सोमवार रात रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक होटल में कानपुर निवासी 36 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता अपने 2 दोस्तों प्रदीप और हरी चौहान के साथ ठहरे थे। देर रात पुलिस होटल में निरीक्षण के लिए पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि तीन लोग गोरखपुर के सिकरीगंज स्थित महादेवा बाजार के निवासी चंदन सैनी के पहचान पत्र के आधार पर एक कमरे में ठहरे हुए हैं। संदेह होने पर पूछताछ के दौरान कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटाई की गई उसके गंभीर रूप से घायल मनीष की संदिग्ध हालात में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का गंभीर आरोप लगाया है। 

Content Writer

Ramkesh