प्रियंका गांधी ने पूछा- शराब माफियाओं पर क्यों मेहरबान है योगी सरकार?

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 12:15 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर शराब माफियाओं के प्रति नरमी बरते जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की लचर नीति के परिणामस्वरूप प्रदेश में इस साल जहरीली शराब से करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है। वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया ‘‘ आगरा में जहरीली शराब से 13 मौतें हो गईं। इस साल उप्र में जहरीली शराब से लगभग 200 मौतें हो चुकी हैं।''       

उन्होंने कहा ‘‘ उप्र में शराब माफिया जहरीली शराब का खुलेआम धंधा कर रहे हैं, पत्रकारों व पुलिस पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन कोई कारर्वाई नहीं। शराब माफियाओं पर क्यों मेहरबान है भाजपा सरकार।'' गौरतलब है कि आगरा के अलग अलग इलाकों में पिछले सोमवार को जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य बीमार हो गये थे। गुरूवार तक मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारर्वाई के निर्देश दिये है। शराब से मौतों के मामले में थाना ताजगंज में तीन, डौकी में चार और शमसाबाद में एक मुकदमा दर्ज किया गया है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj