प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल को दी जीत की बधाई, बोलीं- ''मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे''
punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 06:05 PM (IST)
अमेठी: लोकसभा चुनाव की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को हराया है। किशोरी लाल की निर्णायक जीत से पहले पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बधाई दी। उन्होंने कहा, ''किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे।''
किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई ! pic.twitter.com/JzH5Gr3z30
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2024
यह बोलीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया ‘‘किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई।''
गौरतलब है कि गांधी परिवार के नजदीकी किशोरी लाल अमेठी संसदीय सीट से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं और वह केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से 91 हजार से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए थे। प्रियंका गांधी ने अमेठी में चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी और अमेठी की जनता से किशोरी लाल के पुराने रिश्तों की दुहाई देते हुए जीत की अपील की थी। किशोरी लाल के पक्ष में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने रोड शो भी किया था।
यह भी पढ़ेंः UP News: यूपी में BSP की बुरी हार, किसी भी संसदीय सीट पर नहीं खुला खाता
उत्तर प्रदेश में अपनी सबसे बुरी चुनावी हार का सामना कर रही मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर पीछे है। निर्वाचन आयोग के अनुसार वर्तमान में बसपा को देश में लगभग 1.92 प्रतिशत वोट मिले हैं और उत्तर प्रदेश में 9.16 प्रतिशत वोट मिले हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, अपराह्न दो बजे तक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में 37 लोकसभा सीट पर आगे हैं, जबकि ‘इंडिया' में उनकी सहयोगी कांग्रेस सात सीट पर आगे है।