'प्रियंका गांधी की एंट्री बदलेगी UP में सियासत की तस्वीर'

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 10:13 AM (IST)

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया है कि प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi) के सक्रिय राजनीति में कदम रखने से कांग्रेस को नई ताकत मिलेगी और पार्टी पूरे दमखम के साथ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में बीजेपी का मुकाबला करेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि प्रियंका अब मेरे साथ काम करेंगी। वह वाकई निडर और कर्मठ है। उनके सक्रिय राजनीति में आने से बीजेपी की नींद उड़ गई है। प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य उत्तर प्रदेश के युवाओं के सपनों को पूरा करेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि प्रियंका एक कर्मठ और काबिल नेतृत्व देने में सफल होंगी। प्रियंका गांधी की एंट्री उत्तर प्रदेश में सियासत की तस्वीर बदलेगी।

उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हारने वाले हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार हर प्रदेश में विपक्ष बीजेपी को हराने में लगा हुआ है। लोकसभा चुनाव में दो-चार महीने बचे हैं फिर सच्चे अच्छे दिन आने वाले हैं। किसानों का कर्जमाफ करने वाली, छोटे दुकानदारों के साथ खड़े होने वाली सरकार हम बनाएंगे।

Deepika Rajput