अचानक अमेठी पहुंचीं प्रियंका गांधी, हिरासत में मारे गए राम अवतार के परिवार से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 09:29 AM (IST)

अमेठीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अचानक अमेठी के थाना शिवरतनगंज के गांव भिखारीपुर पन्हौना पहुंचकर पुलिस हिरासत में मारे गए राम अवतार चौधरी के परिजनों से मुलाकात की।

प्रियंका गांधी मंगलवार को रायबरेली के दौरे पर थीं। यहां उन्होंने दिवंगत विधायक अखिलेश सिंह के परिजनों से मुलाकात की। रायबरेली का भ्रमण करने के बाद वह सीधे अमेठी पहुंच गईं। वहां पर उन्होंने मृतक राम अवतार चौधरी के पिता राम अभिलाख सहित परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि पुलिस ने 4 दिन बाद मृतक के बारे में पिता को बताया, पुलिस ने 302 धारा भी नहीं लगाई। बुजुर्ग मां-बाप हैं, छोटे छोटे बच्चे हैं, अब इनका क्या होगा। ये बहुत गरीब हैं, परिवार अकेला हो गया है। जिस अधिकारी ने ऐसा किया है, उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को पुलिस हिरासत में आरोपी रामअवतार चौधरी की अमेठी की इंहौना चौकी में मौत हो गई थी। इस मामले में अमेठी की पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने चौकी प्रभारी इंहौना एवं थाना अध्यक्ष शिवरतन गंज को निलंबित करते हुए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करा दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static