योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप, बोलीं- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड सरकार और शराब माफियाओं का गठजोड़

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 09:05 AM (IST)

नई दिल्ली/अलीगढ़ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्तियों के बावजूद उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का व्यापार खूब फलफूत रहा है। इसी क्रम में अलीगढ़ में सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीने से मौत के घाट उतर गए। वहीं पिछले दिनों हुई घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा यह घटना प्रशासन एवं शराब माफियाओं के बीच गठजोड़ का नतीजा है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई 100 से अधिक मौतें सरकार और शराब माफियाओं के गठजोड़ का नतीजा हैं।''

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी, दवाई नहीं मिल रही थी, अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे थे, व्यापारी भाइयों के काम धंधे बंद थे, लेकिन प्रशासन एवं शराब माफियाओं के गठजोड़ से शराब का धंधा खूब फल- फूल रहा था।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस के साथियों ने पूरे प्रदेश में इस जघन्य कांड के विरुद्ध आवाज उठाई और सरकार में बैठे जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static