प्रियंका गांधी का तंज- विकास की गिरफ्तारी ने खोली योगी सरकार के दावों की पोल

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 01:55 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस के मोस्टवांटेड अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अलटर् के बावजूद हिस्ट्रीशीटर का उज्जैन पहुंचना योगी सरकार के सुरक्षा दावों की पोल खोलता है और अब सरकार को सीबीआई जांच करा कर इस घटनाक्रम से जुड़े सभी तथ्यों को जगजाहिर करना चाहिये।        

प्रियंका ने गुरूवार को ट्वीट किया ‘‘ कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई। अलटर् के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है।''

दिवंगत पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र मिश्रा के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंद देव को लिखे गये पत्र को लेकर उन्होने कहा ‘‘ तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन' और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास' का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं। यूपी सरकार को मामले की सीबीआई जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगज़ाहिर करना चाहिए।''

गौरतलब है कि 2/3 जुलाई की रात कानपुर में चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गयी पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके गैंग ने गोलियां बरसायी थी जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र मिश्रा समेत आठ जाबांज पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे जबकि सात अन्य अस्पताल में भर्ती है। विकास को आज मध्यप्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार किया गया है। 

Tamanna Bhardwaj