प्रियंका गांधी का जोरदार हमला, कहा- कोरोना संकट में सरकार ने पेट्रोल-डीजल से कमाए ढाई लाख करोड़
punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 03:38 PM (IST)

लखनऊ/नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने पर सरकार पर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार ने एक साल में गत छह जून तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर 2.5 लाख करोड़ रुपये कमाएं हैं।
प्रियंका ने कहा कि पिछले वर्ष छह जून से इस साल छह जून तक सरकार ने पेट्रोल के दाम 24 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 16 रुपये प्रति लीटर बढ़ा कर ढाई लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा अर्जित किया है। कांग्रेस महासचिव ने फेसबुक पोस्ट में कहा 'जब देश आपदा में था, लोग आर्थिक संकट झेल रहे थे। तब सरकार ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर 2.5 लाख करोड़ कमाए। आम लोगों को क्या मिला।'
उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम में एक साल में हुई बढ़ोतरी की तुलना करते हुए कहा, ' छह जून 2020 को प्रति लीटर पेट्रोल का दाम : 71 रुपये, डीजल का दाम : 69 रुपये। छह जून 2021 को पेट्रोल का दाम: 95 रुपये, डीजल का दाम: 85 रुपये।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

US जनरल मिले की चेतावनी- ताइवान पर हमले की फिराक में चीन ! स्थिति पर अमेरिका की पैनी नजर

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

लूटपाट व छीना झपटी करने वाले गिरोह के 4 आरोपी काबू

ENG v IND : शतकीय पारी खेलने के बाद जडेजा ने कहा- इंग्लैंड में शतक हमेशा विशेष होता है