योगी सरकार फसलों की वाजिब कीमत अदा करे: प्रियंका गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 03:27 PM (IST)

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में गन्ना और धान की कीमतों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। वाड्रा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिख कर कहा है कि सरकार द्वारा घोषित गन्ना मूल्य में पिछले सत्र की तुलना मे कोई बढोत्तरी नहीं की गयी है जबकि इस दौरान खाद की कीमते दोगुनी हो चुकी है। बिजली के बिल में भी बढोत्तरी हुयी है और निराई गुढ़ाई में मजदूरी भी बढी है। इन सबसे फसल की लागत मे इजाफा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कमोवेश यही हाल धान की फसल का है। सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 1850 रूपये प्रति क्विंतल तय किया है। धान के किसानो की लागत भी लगातार बढ रही है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि किसान संकट के दौर से गुजर रहा है। गन्न किसानों का हजारों करोड़ रूपये का बकाया भी है।

अन्नदाता के दर्द और उनके संघर्ष को समझते हुये सरकार का कर्तव्य है कि उन्हे उनकी फसल के उचित दाम दिये जायें। उन्होने उम्मीद जाहिर की कि सरकार जल्द ही इस दिशा में उचित कदम उठायेगी।

Tamanna Bhardwaj