25 हजार होमगार्डों को हटाने पर बोलीं प्रियंका- BJP के सर पर पता नहीं कौन सा फितूर सवार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 10:14 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पहले ही बेरोजगारी की मार झेल रहा है। इस बीच एक झटके में 25 हजार होमगार्डों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। दरअसल, योगी सरकार ने बजट पर अतिरिक्त भार बढ़ने की बात कहकर इन होमगार्ड की ड्यूटी खत्म कर दी है। वहीं इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा 'बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में काम कर रहे 25000 होमगार्डों को दिवाली से कुछ ही दिन पहले नौकरी से निकाल देने का फैसला किया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम खराब है। ऐसे में ज्यादा प्रहरी और पुलिसबल की जरूरत पड़ती है, लेकिन बीजेपी सरकार के सर पर पता नहीं कौन सा फितूर सवार है।'

बता दें कि, मीडिया में खबर आने के बाद देर शाम सरकार ने इस मुद्दे पर अपने रुख में बदलाव किया। प्रदेश के होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा। इस संबंध में उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की है। पुलिस विभाग अगर 25 हजार होमगार्डों को हटा रहा है तो उन्हें कहीं न कहीं लगा दिया जाएगा।
 

Deepika Rajput