PF घोटाले पर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल, पूछा- 2 साल तक चुप क्यों बैठी रही BJP सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 11:02 AM (IST)

लखनऊः भविष्य निधि घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। एक तरफ मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपी गई है, वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

प्रियंका ने लिखा कि एक खबर के अनुसार बीजेपी सरकार बनने के बाद 24 मार्च 2017 को पावर कॉरपोरेशन के कर्मियों का पैसा डिफॉल्टर कंपनी DHFL में लगा। सवाल ये है कि बीजेपी सरकार दो साल तक चुप क्यों बैठी रही? कर्मचारियों को ये बताइए कि उनकी गाढ़ी कमाई कैसे मिलेगी? और किन-किन विभागों का पैसा डिफॉल्टर कंपनियों में लगा है? सारी चीजें अभी सामने लाइए। जवाब तो देना ही होगा, मेहनत की गाढ़ी कमाई का सवाल है।

Deepika Rajput