Ayodhya Verdict: प्रियंका गांधी बोलीं- ये महात्मा गांधी का देश, अहिंसा पर कायम रहना हमारा कर्तव्य

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 09:50 AM (IST)

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय के शनिवार को आने वाले ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर ट्वीट कर शांति और एकता बनाए रखने की अपील की है।

प्रियंका गांधी ने लिखा 'जैसा कि आप सबको पता है, अयोध्या मामले पर आज उच्चतम न्यायालय का फैसला आने वाला है। इस घड़ी में न्यायालय का जो भी निर्णय हो, देश की एकता, सामाजिक सद्भाव, और आपसी प्रेम की हजारों साल पुरानी परंपरा को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। ये महात्मा गांधी का देश है। अमन और अहिंसा के संदेश पर कायम रहना हमारा कर्तव्य है।'

बता दें कि, अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले उत्तर प्रदेश में हालात सामान्य रखने के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है। राज्य में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है। अयोध्या में विवादित जमीन पर मालिकाना हक संबंधी मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट की पीठ शनिवार पूर्वाह्न 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगी। 

Deepika Rajput