ग्लव्स-मास्क मांगने पर मेडिकल स्टाफ टर्मिनेट, तो प्रियंका ने दी योगी सरकार को ये नसीहत

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 01:47 PM (IST)

लखनऊः कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर तीखा हमला किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि 'इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं। बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन काट करके बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है।'

प्रियंका ने आगे लिखा कि मैं यूपी सरकार से अपील करती हूं कि ये समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है, बल्कि उनकी बात सुनने का है। बता दें कि ट्वीट के साथ प्रियंका ने एक वीडियो भी शेयर किया है। शेयर वीडियो के मुताबिक, ग्लव्स-मास्क मांगने पर मेडिकल स्टाफ को टर्मिनेट किया गया है।

यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं, प्रदेश से जुड़ी जैसे ही कोई कोई सूचना देखती हैं तो वह तुरंत योगी सरकार तो आड़े हाथों लेती हैं। बांदा की वीडियो शेयर कर भी प्रियंका योगी सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं। 

 

Tamanna Bhardwaj