सिर्फ इंदिरा गांधी की नहीं फिरोज जहांगीर की भी पोती हैं प्रियंका: मोहसिन रजा

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 02:32 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दिए गए बयान ‘इंदिरा गांधी की पोती हूं, किसी से डरने वाली नहीं हूं’ के बयान पर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘प्रियंका वाड्रा ने एक बार फिर से ट्वीट करके यह बताने का प्रयास किया है कि वह इंदिरा गांधी की पोती हैं। नि:संदेह आप इंदिरा गांधी की पोती हैं। लेकिन आप फिरोज जहांगीर की भी पोती हैं। ये क्यूं नहीं बताना चाहती हैं पूरे देश को। आपका परिवार इससे क्यूं शर्म कर रहा है।’  

मोहसिन रजा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि प्रियंका प्रयागराज के लोगों को जाकर ये बतायें कि फिऱोज़ जहांगीर हमारे दादा हैं, ये क्यों छिपा रही हैं। 
 

क्या कहा था प्रियंका गांधी ने? 
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है, और वह कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपगैंडा को आगे रखना नहीं है। यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिज़ूल की धमकियाँ देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है।..1/2

..जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।..2/2

Ajay kumar