प्रियंका के राजनीति में आने से भाजपा पर असर नहीं: मनोज सिन्हा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 10:52 AM (IST)

वाराणसीः केंद्रीय संचार (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने से इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर मजबूत सरकार बनेगी। 

बीएचयू की ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) स्थापना शताब्दी समारोह एवं वैश्विक पुरातन छात्र समागम-2019’ के समापन समारोह में भाग लेने आए सिन्हा ने संवादाताओं के एक सवाल पर ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रियंका के आने से 2019 के चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा और यदि वह अपनी पार्टी के लिए काम करती रहीं तो वर्ष 2024 में राज्य में कांग्रेस की वर्तमान स्थिति के मुकाबले कुछ सुधार हो सकता है। 

उल्लेखनीय है प्रियंका ने कांग्रेस महासचिव बनने के बाद पहली बार सोमवार को लखनऊ में ‘रोडशो’ के साथ सक्रिय राजनीति में कदम रखा है। उनके भाई एवं पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने गत माह उन्हें महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया था।

 

Ruby