प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, कहा- बच्चों के प्रति उदासीनता है दोयम दर्जे का मिड डे मील

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 01:19 PM (IST)

लखनऊः मिड्डे मील के नाम पर देश के भविष्य कहे जाने वाले नौनीहालों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कभी नमक रोटी तो कभी पानी वाला दूध, कभी चूहों वाला खाना। इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की सरकारी स्कूलों और बच्चों के प्रति उदासीनता मिडडे मील व्यवस्था में बदहाली का कारण है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से आए दिन सरकारी स्कूल के बच्चों को दोयम दर्जे का मिड डे मील देने की खबरें आती हैं। मिड डे मील का उद्देश्य था बच्चों को सम्मान से पौष्टिक भोजन देना, लेकिन यूपी में बच्चों को कभी नमक रोटी, कभी पानी वाली दाल, कभी पानी वाला दूध दिया जाता है। इसका मुख्य कारण है उप्र की भाजपा सरकार की सरकारी स्कूलों और इन बच्चों के प्रति उदासीनता।

Tamanna Bhardwaj