आंबेडकर जयंती पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ें और जरूरतमंद लोगों की मदद करें: प्रियंका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 06:42 PM (IST)

नयी दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को आंबडेकर जयंती के मौके पर लोगों से आह्वान किया कि वे घरों में रहकर एक बार संविधान की प्रस्तावना पढ़ें और जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने एक ऑडियो सन्देश जारी कर कहा, ''हम हर साल बड़ी धूमधाम से बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मानते हैं। इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते हम घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। ''

प्रियंका ने कहा कि हिंदुस्तान के निर्माण में बाबासाहेब का बहुत बड़ा योगदान है। दलितों, पिछड़ों और वंचित तबकों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा, ''बाबासाहेब कहा करते थे कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। यही आज हम सबके लिए मूलमंत्र है।''

प्रियंका ने लोगों से अपील की, '' सभी से निवेदन है कि बाबासाहेब की जयंती पर आज अपने अपने घरों में रहकर एक बार संविधान की प्रस्तावना अवश्य पढ़ें । उसके बाद लॉकडाउन का कोई नियम तोड़े बिना, जरूरतमंद लोगों तक जितनी भी संभव हो, उतनी मदद पहुंचाएं।'' कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बाबासाहब का सपना था कि हर गरीब, हर किसान और हर देशवासी को उसका हक मिलना चाहिए तथा कोई भी भूखा न सोए। ‘‘आज हमें यही सुनिश्चित करना है। '' 

Tamanna Bhardwaj