CM योगी के साढ़े 4 साल पूरे होने पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- महंगाई रोकने में फेल रही UP सरकार

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 01:41 PM (IST)

लखनऊ: सरकार के साढ़े चार का पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज पूरे कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) पेश कर रहे हैं। ऐसे में विपक्ष (Opposition) उनपर हमलावर हो गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर जोरदार हमला बोला है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि उप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं। फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ, लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर, किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में, बिजली के दाम कम करने में, महंगाई रोकने में उप्र सरकार फेल रही।

उधर, अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj