भारत बंद का प्रियंका ने किया समर्थन, कहा- पूरा देश किसानों के साथ, कृषि कानून वापस लें मोदी

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 05:04 PM (IST)

लखनऊ: नए कृषि कानूनों (New Agricultural Laws) के विरोध में किसान संगठनों के भारत बंद (Bharat Bandh) का समर्थन करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने दावा किया कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये लागू किये गए कृषि कानूनों के विरोध में पूरा देश अन्नदाताओं के साथ खड़ा है। वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट (Tweet) किया ‘‘ खेत किसान का, मेहनत किसान की, फसल किसान की लेकिन भाजपा सरकार इन पर अपने खरबपति मित्रों का कब्जा जमाने को आतुर है।'' 
PunjabKesari
उन्होंने दावा किया कि पूरा हिंदुस्तान किसानों के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काले क़ानून को वापस लें। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों के विरोध में आज भारत बंद का आवाहन किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों को छोड़ कर समूचे राज्य में हालांकि बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static