प्रियंका ने PM मोदी को बताया गैरजिम्मेदार, बोलीं- भगवान भरोसे छोड़े दिए गए भारतवासी

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 09:32 PM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊः आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में बैकग्राउंड बनना शुरू हो गया है। ऐसे में विपक्ष लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरने में लगी हुई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पैदा हुए हालात को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने लोगों की कोई चिंता नहीं की, बल्कि राजनीति को प्राथमिकता दी और अपने प्रचार पर ध्यान दिया।

प्रियंका ने कहा कि सरकार से सवाल करने की अपनी श्रृंखला ‘जिम्मेदार कौन' के तहत प्रियंका ने एक बयान में यह दावा भी किया कि पूरी दुनिया ने देख लिया कि प्रधानमंत्री मोदी शासन करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा , ‘‘ आखिर क्या वजह है कि इस महामारी के दौरान हमें वही अनुभव करना पड़ा जो पिछली सदी में स्पैनिश फ्लू महामारी के दौरान देशवासियों ने किया था? सरकार द्वारा भगवान भरोसे छोड़े दिए गए भारतवासी आखिर क्यों मदद की गुहार लगाते हुए अपनी जान बचाने के लिए दौड़ रहे थे? गंगा नदी में दिनों-दिन तक उतराते शवों का जो मंजर देख पूरा विश्व व्याकुल था – वह क्यों हुआ?'' प्रियंका ने दावा किया, ‘‘एक मजबूत नेता संकट के समय सच का सामना करता है और जिम्मेदारी अपने हाथ में लेकर निर्णय लेता है। दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री जी ने इसमें से कुछ भी नहीं किया।''

Content Writer

Moulshree Tripathi