अवध और पूर्वांचल के बाद बुंदेलखंड की नब्ज टटोलेंगी कांग्रेस: प्रियंका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 08:35 AM (IST)

कानपुर: पूर्वांचल और अवध में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 3 से 5 अप्रैल के बीच कानपुर और बुंदेलखंड में चुनावी जनसभाएं करेंगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि वाड्रा 3 अप्रैल को कानपुर के अहिरंवा हवाई अड्डा पहुंचेगी जहां से वह नुक्कड़ सभाएं कर अकबरपुर और कानपुर के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील जनता से करेंगी। इसके मद्देनजर एसपीजी के जवानो ने सोमवार को वाड्रा के प्रस्तावित सभा स्थलों का बारीकी से परीक्षण किया। कांग्रेस महासचिव शाम को कालपी और उरई के लिए रवाना हो जाएंगी। उरई में रात्रि विश्राम करने से पहले वह नेताओं और उम्मीदवारों से चर्चा कर स्थितियों को परखेंगी।

उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को कांग्रेस महासचिव सड़क मार्ग से जालौन,महोबा और हमीरपुर का दौरा करेंगी और सूखा प्रभावित बुंदेलखंड में किसानो के साथ हमदर्दी जताएंगी। दौरे के तीसरे और अंतिम दिन कांग्रेस नेत्री चित्रकूट के लिए रवाना हो जाएंगी। सीमावर्ती जिले में वह भाजपा की कमियों के साथ साथ कांग्रेस की उपलब्धियों का बखान करेंगी। अग्निहोत्री ने बताया कि अपने 3 दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस महासचिव कार्यकर्ताओं के घर में पका भोजन करेंगी।

Anil Kapoor